Wednesday, 08 ,January 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... | कुछ... यादें... बहुत सी उम्मीदो.. के साथ नूतन वर्षाभिन्दन | ग्राम पंचायत खवासा में 4 दुकानों की नीलामी 8 जनवरी को, विज्ञप्ति एवं नियम शर्ते पढ़े | एसडीएम के विरूद्ध एक के बाद एक कई विभाग हुए नाराज, लिखित में दर्ज करवाई शिकायत | हिंदूसिंह चौहान का निधन | सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी-रकम सहित जरूरी सामान ले गए | करवड़ प्रीमियर लिग का हुआ शुभारंभ | आक्रोश सही पर आतंक फैलाना गलत... | जब तक सूरज चांद रहेगा मामा जी का नाम रहेगा... | धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व | खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला | नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... | भाजपा संगठन पर्व 2024... | नवीन संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक संपन्न | मोहन सरकार का 1 वर्षिय कार्यकाल पूर्णः सभी 29 सिटे जितना उपलब्धि | एसपी ने पुलिस थाना का किया निरीक्षण | जयेश और दिव्यांशी का क्रिकेट कोचिंग के लिए हुआ चयन | समाज सेवा संस्थान के एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने ली सहभागिता |

खेतिया नगर परिषद जिले और प्रदेश में सबसे पहले बना शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर
25, Jun 2021 3 years ago

image

बड़वानी की तीन ग्राम पंचायते भी बनी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पंचायत

माही की गूंज, बड़वानी

    जिले के नगर परिषद खेतिया ने कोरोना से जारी संग्राम में मिशाल पेश की है। जिले और प्रदेश में सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया है। खेतिया कि यह उपलब्धि इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाती है कि, महाराष्ट्र से लगा होने के कारण यह क्षेत्र कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सर्वाधित प्रभावित हुआ था। क्योंकि यहाॅ का व्यापार, लोगो का एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने का क्रम सतत जारी रहता है। ऐसे में इस क्षेत्र के रहवासियो को कोरोना वायरस से बचाने का सबसे अच्छा रास्ता यही था कि, यहाॅ के शत-प्रतिशत पात्र रहवासियों का जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करा दिया जाए और यह कार्य यहाॅ के नागरिको, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अमले, जनप्रतिनिधियों ने कर दिखाया है। 

जैसे ही खेतिया के रहवासियो को ज्ञात हुआ है कि उनका नगर 18$ के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में पहले स्थान पर रहा है, वैसे ही लोगो ने अपनी खुशी का ईजहार फटाखा फोड़कर किया। 

जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुये इसका श्रेय खेतिया नगर के रहवासियों, विभिन्न सामाजिक संगठनो, राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं, प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है। जिन्होने सामुहिक प्रयास से यह उपलब्धि प्राप्त कर जिले के मान को बढ़ाया है। 

उपलब्धि, आकड़ो की जुबानी

  खेतिया नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14 हजार 95 है। इसमें से 4 हजार 86 ऐसे रहवासी है जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है। इस प्रकार यहाॅ पर 1 हजार 9 लोगो का वैक्सीनेशन होना था । बुधवार 23 जून तक यहाॅ पर 1 हजार 136 लोगो का टीकाकरण करवाया जा चुका था। घर-घर करवाये गये सर्वे के दौरान पाया गया कि, खेतिया नगर में 18 प्लस के 9 हजार 532 लोगो ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है। जबकि शेष 477 वे लोग है, जो कोरोना से प्रभावित होने के कारण या गर्भवती होने, धात्री माता होने या पलायन के कारण अपना वैक्सीनेशन नही करा पाये है। सर्वे के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि, 127 ऐसे लोगो ने भी यहाॅ आकर अपना वैक्सीनेशन करवाया है जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्र के रहवासी थे। 

तीन ग्राम पंचायते भी हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पंचायत

जिले की तीन ग्राम पंचायते विकासखण्ड ठीकरी की ग्राम पंचायत कुआ, विकासखण्ड पानसमल की ग्राम पंचायत कानसूल, विकासखण्ड बड़वानी की ग्राम पंचायत तलवाड़ाबुजुर्ग में भी शत-प्रतिशत पात्र लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका है। ग्राम पंचायत तलवाड़ा बुजुर्ग में मतदाताओं की संख्या 3 हजार 613 है। इसमें से 3 हजार 126 लोगो ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, शेष रहे 487 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है या मृत हो चुके है या गर्भवती व पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके है। जिनके कारण इनका वैक्सीनेशन नही होना है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुआ में मतदाताओं की संख्या 1 हजार 822 है। इसमें से 1 हजार 605 लोगो ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, शेष रहे 217 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है या मृत हो चुके है या गर्भवती व पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके है । 

    ग्राम पंचायत कानसूल में मतदाताओं की संख्या 1 हजार 931 है। इसमें से 1 हजार 805 लोगो ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, शेष रहे 126 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है या मृत हो चुके है या गर्भवती व पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके है।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |