सर्व समाज ने किया भव्य स्वागत
माही की गूंज, जोबट।
भाबरा में त्रिमूर्ति संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जननायक टांटिया भील स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी पर्थी दादा का (गाता) अनवारण कार्यक्रम होना है। त्रिमूर्ति रथ सेजावाड़ा से भाबरा, रिंगोल, बड़ा खुटाजा से होते हुए रात्रि विश्राम बरझर के बाद आमखुट, आम्बुआ से रथ यात्रा जोबट पहुंची। जहाँ पर सर्व समाज के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला लालसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य ठाकुरसिंह अजनार दुवारा रथ का दिप प्रज्वलित कर परंपरागत रूप से माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। जोबट के मुख्य मार्ग से होते, हुए जोबट में स्थापित चन्द्रशेखर आजाद मूर्ति पर माल्यार्पण कर भाबरा में त्रिमूर्ति (गाता) स्थापना कार्य्रकम में आने के लिए आमजन को सम्बोधित किया गया। ततपश्चात रथ को जोबट रात्रि विश्राम करवाया गया। उसके पश्चात, जोबट में स्थापित जननायक टांटिया भील की मूर्ति (गाता) पर माल्यार्पण कर रथ को सर्व समाजनो के द्वारा उदयगढ़ के लिए प्रस्थान करवाया। इस ऐतिहासिक त्रिमूर्ति रथ यात्रा के मोके पर श्रीमती रंजना डावर, श्रीमती कविता डावर, श्रीमती अनिता गाडरिया, सुश्री दिप्तेश्वरी गुथरिया, श्रीमती वंदना, श्रीमती सुसीला मनलाई, सुरेंद्र डावर, लालसिंह डावर, पातालसिंह बघेल, राजूसिंह डावर, नीलेश डावर, अंतरसिंह रावत, राजूसिंह सस्तिया, जालम गाडरिया, हीरेसिंह मिनावा, भारत चौहान, कुँवरसिंह चौहान, गिलदार डावर, थानसिंह भयडिया, प्रदीप डुडवे, प्रीतम भयडिया, इडुसिंह डुडवे, रामसिंह चौहान, पातालसिंह चौहान, सवलसिंह सोलंकी, राकेश गाडरिया, भीकु चौहान, राजू चोंगड, बलवंत डावर, राकेश चौहान, सुरसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।