माही की गूंज, जोबट।
वन परिक्षेत्र जोबट (सा.) वन मंडल अलीराजपुर (सा.) अलीराजपुर अंतर्गत पदस्थ वनकर्मी भोरसिंह चौहान वनरक्षक कार्य वॉक वनपाल को भोपाल में आयोजित समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति में वन सुरक्षा वन्य प्राणी सुरक्षा एवं रेवेन्यू कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय वन्य प्राणी पुरस्कार एवं 50 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया।