Contact Info
आज आयोजित होगा रक्तदान शिविर
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/60e8ef9d879f7_images.png)
माही की गूंज, जोबट
रक्त की कमी की पूर्ति करने व मानवता की सेवा में आज शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति व ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट द्वारा किया जा रहा है। जिसमे जो भी व्यक्ति 18 वर्ष से ऊपर है, जिनका वजन 45 किलो से ज्यादा है वे रक्तदान जरूर करे सकते है। बता दे कि, जिन्होंने कोविड-19 वेक्सीन लगवाई है वह 14 दिन पश्चात रक्तदान कर सकते है। रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तहसील न्यायालय परिसर जोबट में किया जाएगा।