![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6335bfb97e9ab_IMG-20220929-WA0017.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
लब्बेक अल्लाह हुम्मा लब्बेक लासरिका लब्बेक, मदीने वाले को हमारा सलाम कहना की दुआओँ और गुजारिश के बिच पवित्र उमराह यात्रा पर जाने वाले ग्राम आम्बुआ के वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वाहिद कुरैशी गुरुवार शाम को उमराह यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुस्लिम समाजजनो सहित विभिन्न समाजजनो ने उनका हार-फूल मालाओ से स्वागत कर विदाई दी।
उल्लेंखनीय है कि, उमराह यात्री वाहिद कुरैशी सडक मार्ग होते हुए मुंबई मे हवाई जहाज के माध्यम से 29 सितंबर को सऊदी अरब के मक्का-मदीना शहर पहुंचेगे। जहां पर वह पवित्र उमराह यात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे। साथ ही वह ईद मिलादुन्नबी का पर्व भी वही मनाएंगे। इस दौरान समाजजनो ने श्री कुरैशी से पवित्र स्थल मक्का-मदीना मे भारत देश एवं मप्र मे खुशहाली, अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की दुआएं करने की गुजारिश व अपील की गई। इस वर्ष अलीराजपुर जिले मे बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन उमराह यात्रा पर जा रहे है। उमराह यात्री अलग-अलग तिथियो मे उमराह यात्रा हेतु मुंबई से रवाना होंगे। श्री कुरैशी के उमराह यात्रा के रवाना होने के अवसर पर ग्राम सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयडिया, महेंद्र रावत, हुसैनी बोहरा, अमान पठान, ब्रजेश खंडेलवाल, हासिम बोहरा, मजीद बापू पठान, असलम मकरानी, साजिद भाई, मुस्तु बोहरा, हाजी अनीस कुरैशी, शाहिद कुरैशी सहित मुस्लिम समाजजन मौजूद थे।