माही की गूंज, आम्बुआ।
ग्राम पंचायत भोरदू में सरपंच व निवासियों के विशेष मांग पर खरंजा निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर जिला पंचायत द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर सरपंच द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
ग्राम पंचायत भोरदु में विभिन ग्रामीण बस्ती में सीसी रोड का निर्माण कार्य की मांग सरपंच द्वारा की गई थी। इसका प्रस्ताव पंचायत द्वारा जनपद जिला पंचायत अलीराजपुर भजा जाने पर वहां से 12 लाख़ के निर्माण कार्य हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान के अनुशंसा पर स्वीकृत किए गए। 6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भोरदू में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चौहान, वन विभाग निगम अध्यक्ष माधोसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, सरपंच करमसिंह तथा भाजपा कार्यकर्ता भरत महेश्वरी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।