Contact Info
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
माही की गूंज, रतलाम/जावरा
कोविड-19 की दूसरी लहर पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया। इस महामारी से संक्रमित होकर कइयों ने अपनी जान गवां दी है। पुलिस और डॉक्टरों ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे योद्धाओं के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय कृषक अनुसुचित जाति एवं जनजाति शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूदास बैरागी हरीयाखेड़ा ने मावता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय कृषक अनुसुचित जाति एवं जनजाति शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूदास बैरागी हरीयाखेड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी शरीफ खान, सहायक उपनिरीक्षक मुकुन्दराम चन्देल, प्रधान आरक्षक अशोक व्यास, आरक्षक रविन्द्र सिंह चौहान, प्रेम मीणा, सैनिक दीलीप धनगर, प्रहलाद राठौड़ दीनुकान्त बैरागी, परसराम प्रजापत, राकेश कुमावत, गांव से प्रथम एमबीबीएस चयन होने पर हरीश पाटीदार का स्वागत किया गया साथ ही गांव से नवयुवक अर्जुन कुमावत, मंगल सिंह, ओम प्रकाश टांक, परमानंद कुमावत, शिवनारायण प्रजापत, दिनेश पाटीदार सम्मानित सभी योद्धाओं ने इस सम्मान के लिए अखिल भारतीय कृषक अनुसुचित जाति एवं जनजाति शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति के प्रति आभार प्रकट किया।