माही की गूंज, रतलाम।
सराफा व्यापारी से रंगदारी करके एक लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गुंडे 29 वर्ष के बरगुंडा पुरा निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता जगदीश वर्मा को पुलिस ने धरदबौचा है। गुंडे की पुलिस ने जमकर खबर लेेते हुए थाने से उसका पूरे बाजार में जुलूस निकालकर उसकी दादागिरी की हवा निकाल दी। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। गुंडे अज्जू ने कुछ दिन पहले सराफा व्यापारी अतुल अग्रवाल को रंगदारी दिखाते हुए एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। रुपए देने पर उसे देख लेने की धमकी भी दी थी। बदमाश की दादागिरी यह थी कि उसने यह काम पुलिस के खौफ से बेखबर होकर सरेआम किया। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया आरोपी के धमकाने और फिरौती मांगने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी पर केस दर्ज कर तलाश शुरू की। आरोपी को शुक्रवार को धरदबौचा। उसने रंगदारी के लिए रुपए मांगने की बात भी स्वीकारी। इसके बाद दोपहर बाद उस कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।