Contact Info
अज्ञात कारणों से होटल के रसोइए ने की आत्महत्या
माही की गूंज, जोबट
आज सुबह नगर में तहसील कार्यालय के सामने स्थित होटल श्री गुरु कृपा के रसोइए ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले का नाम श्याम है जो बड़वानी का रहने वाला था। श्याम सुबह होटल के तीसरे माले पर अपने रूम में फांसी पर टंगा हुआ पाया गया। जिसकी सूचना मिलते ही होटल मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है जो पुलिस की तहकीकात में सामने आएंगे।