Contact Info
ऑक्सीजन के सिलेंडर इंदौर से पहुंचे जोबट
माही की गूंज, जोबट
कोरोना महामारी के इस दौर में जीवन देनी वाली आक्सीजन की लगातार माग की जा रही थी, जिसको देखते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान के प्रयासों से इंदौर ऑक्सीजन प्लांट से सिलेंडर भरकर जोबट लाए गए। एसडीएम श्यामवीर नरवारिया, नगर अध्यक्ष श्रीमती रमिला चौहान, आशीष राठोड, दीपक अग्रवाल, रफीक के निरंतर प्रयासों से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हुए थे। जो इन्दोर से ऑक्सीजन भरकर 7 सिलेंडर जोबट पहुंच गए हे। उक्त ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड़-19 महामारी को नजर में रखते हुए नि:शुल्क नगरवासियों के लिए उपलब्ध रहेंगे, कुल 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों में से 7 वर्तमान में नगर को प्राप्त हो चुके है, बाकी 2 से 4 दिनों में नगर को प्राप्त होंगे।