माही की गूंज, अमझेरा।
शहादत के पर्व मोहर्रम पर रविवार को बैंड-बाजों के साथ सुसज्जित ताजियों का जुलुस मुख्य मार्गो से निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन सम्मिलीत हुए। सरकारी ताजिये के साथ बड़मोहल्ला से दो एवं भोई मोहल्ले से एक ताजिया कुल चार ताजिये पारपंरिक रूप से निकाले गये जिसके नीचे से कई लोग निकले एवं मन्नतें उतारी गई। इस दौरान ताजियों पर लोबान चढ़ाई गई जिसकी खुष्बू से वातावरण महक उठा। मुख्य मार्गो एवं चौराहे पर ग्राम पंचायत अमझेरा एवं ग्राम राजपुरा के ग्रामिणजनों के द्वारा जुलुस का स्वागत किया गया। ताजियो का जुलुस भोई मोहल्ले होते हुए कर्बला पहुंचा जहॉ ताजियों का विसर्जन किया गया। इस मौके पर सदर शौकतअली बाबा, खलिफा नासीर खान, वसीम शेख आदि मौजुद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी व्यवस्था संभाले हुए थे।