माही की गूंज, उदयगढ़।
अलीराजपुर जिले के जोबट-आम्बुआ रोड पर रामपुरा में एक चार पहिया कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में काना काकड़ पुलिस चौकी के आरक्षक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हुए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जोबट आम्बुआ रोड पर रामपुरा में अग्रवाल जिनिंग के सामने एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। रोड किनारे पड़े एक सीमेंट के पाइप से कार जा टकराई। दुर्घटना मे काना काकड़ पुलिस चौकी प्रभारी सोबरन सिंह पाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही कांर चला रहे आरक्षक जगदीश हाड़ा की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे हुई बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही जॉबट थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा, उदयगढ़ थानां प्रभारी बल सहित मौके पर पहुंचे। वही गम्भीर घायल चौकी प्रभारी श्री पाल को अन्यत्र रेफर किया है। ओर आरक्षक के शव को पीएम के लिए भेजा गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।