Contact Info
दो राशन दुकान से तराजू जप्त, इलेक्ट्रॉनिक तराजू से खाद्यान्न वितरण के निर्देश
माही की गूंज, अलीराजपुर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशानुसार एसडीएम सोंडवा देवकीनंदन सिंह एवं नापतोल निरीक्षक द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान तिखोला और छोटी हथवी का औचक निरीक्षण करते हुए उक्त्त दोनों दुकान पर तराजू-बाट का परीक्षण किया गया तथा दोनों स्थान से तराजू जप्त करते हुए, संबंधित सेल्समैन को निर्देश दिए गए कि, इलेक्ट्रानिक तोल काटे की तत्काल व्यवस्था कर ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण सुनिचित कराया जाए। एसडीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए कि, खाद्यान्न वितरण में किसी तरह का विलंब और कोताही ना हो यह सुनिचित किया जाए।