![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/61fe8cc388b77_WhatsApp Image 2022-02-05 at 4.58.03 PM_compressed.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष, मंसुरी समाज के सदर, समाजसेवी अजहर उर्फ सोनु चन्देरी का जन्मदिन कांग्रेस कार्याल पर केक काटकर बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके चाहने वालो ने फेसबुक, वॉट्सएप्प पोस्ट के माध्यम से साथ ही एकत्रित होकर उन्हे जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर विधानसभा विधायक मुकेश पटेल, जिला प्रभारी अध्यक्ष ओम राठौड़, वरिष्ठ नेता साहनी मकरानी, श्याम राठौड़, तरुण मंडलोई, दिलीप पटेल, इरफान मंसूरी, नविन श्रीवास्तव, ज़ैन चंदेरी, आसिफ खान, ज़ाहिद खान, पत्रकार इरशाद मंसुरी सहित समाज के वरिष्ठजनो, मित्रो व परिवारजनो ने जन्मदिन की बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।