माही की गूंज, च.शे.आजादनगर
हसमुख व मिलनसार अपने कार्य को समय पर करने वाले, माताजी मंदिर व राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी श्री दिनेश बैरागी का असमय निधन हो गया। श्री बैरागी का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा था जिंहोने अपनी अंतिम सास आज सुबह ली, श्री बैरागी के निधन की खबर सुनने के बाद सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, श्री बैरागी का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर साढ़े 10 बजे किया जावेगा।