माही की गूंज, चं.शे. आजाद नगर।
अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र ग्राम सेजावाडा के कांचला फलिया में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। जानकारी अनुसार प्रताप पिता सकरिया को 31 दिसंबर की दरमियानी रात उसके बड़े भाई रतन पिता सकरिया ने जमीन विवाद के चलते अपने सगे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। बड़े भाई ने प्रताप को कुल्हाड़ी से सिर में दाहिने ओर कान के बीचो बीच वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी नीरज नामदेव समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आरोपी रतन पर धारा 302 में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।