माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ तथा आसपास के मंदिरों में शरद पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अंबे माता मंदिर में भंडारे के बाद रात्रि में खीर की प्रसादी वितरित की गई।
जैसा की विदित है 9 दिनों तक नौ देवियों की पूजा अर्चना नवरात्रि में की जाती है उसके बाद शरद पूर्णिमा को मंदिरों में गरबा रास के आयोजन तथा भंडारे का आयोजन किया जाता है। आम्बुआ में टेकरी वाले अंबे माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया तथा रात्रि में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में खीर की प्रसादी वितरित की गई। यहां पर मेलडी माता मंदिर, बिजासन माता मंदिर तथा शंकर मंदिर प्रांगण में विराजे अम्बे माता मंदिर में रात्रि कालीन गरबे खेले जा कर खीर की प्रसादी वितरित की गई। उसके पूर्व टेकरी वाली माता मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने महा प्रसादी ग्रहण की।