देर रात तक भजनों पर भाव विभोर हुए श्रोता
माही की गूंज, नानपुर।
स्वर्गीय मधुबाई शालिग्राम लड्ढा की प्रथम पुण्यतिथि पर माहेश्वरी लड्ढा परिवार नानपुर के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन श्री दत्त कालोनी में किया गया। इस भजन संध्या में क्षेत्र की प्रसिद्ध श्री हरी सत्संग समिति बड़ी खट्टाली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।भजन संध्या में यो कालो घणो रूपालो रे- गढ़ बोरिया वालो रे, मारा सतगुरु आंगन आया, सद्गुरु तेरे दरबार में..ओ माँ जैसे भक्ति गीतों के साथ ही मां को समर्पित तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है-प्यारी प्यारी है मां जैसे गानों के सुनते ही परिजनों की आंखों में आंसू आने लगे। भजन संध्या में जाने चले जाते हैं कहां, आदमी मुसाफिर है आता है जाता है ऐसे श्रद्धांजलि गीतों ने भी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया भजन प्रेमियों ने देर रात्रि तक चलने वाली इस भजन संध्या का आनंद लिया। साथ ही पुष्प वर्षा के साथ भावपूर्ण नृत्य भी किया। आयोजन में लड्ढा परिवार के अग्रज संतोष, महेन्द, पंकज, जयप्रकाश लड्ढा व परिवार ने उपस्थित श्रोताओं के लिए अनेक व्यवस्था भी रखी, जिसे सराहा गया।
कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर द्वारा लड्ढा परिवार की तरफ से श्री हरी सत्संग समिति के सदस्यों का एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।