![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f53a5510ab40_IMG-20200905-WA0028_compressed.jpg)
माही की गूंज, च.शे.आजाद नगर
जोबट विधानसभा की ग्राम पंचायत जामनी, खारी, इंदवन, नेहतड़ा में विधायक सुश्री कलावती भुरीया ने जनता के बीच पहुचकर जनसुनवाई लगाई व गांवों की समस्या जानी क्षेत्र में मौसम की मार से प्रभावित उड़द, कपास, मक्का, सोयाबीन एवं अन्य फसलों के लिए किसानों को जानकारी दी कि, जिला प्रशासन की ओर से आप की फसलों के लिए सर्वे टीम बनकर आपके खेतो में अधिकारी आएंगे, तो उन्हें अपनी सारी फसलों व सारे खेतों का सर्वे करवाए, व सभी को जानकारी दी कि, पात्रता-पर्ची का कार्य शुरू हो गया है, जो गांव के रोजगार सहायक कर रहे है, इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, वरिष्ठ नेता मुकाम कछवाह, केसर सिंह डावर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल, अरविंद जामनी, दिलीप कलेश, आदि उपस्थित रहे।