Contact Info
रात के अंधेरे में बुझ गए तीन परिवारों के चिराग
पंचेड़ फंटे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत एक घायल
माही की गूंज, रतलाम
बीती रात रतलाम के फोरलेन पर रात में एक कार और ट्रक की जोरदार भिंडत में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। घटना नामली पंचेड फंटे के निकट की है जहा हादसे में संग्रामसिंह पिता प्रजापालसिंह निवासी संचारनगर एक्सटेंशन इंदौर, अभिराज पिता लोकेन्द्रसिंह निवासी इन्द्रलोकनगर, हर्षवर्धनसिंह पिता विक्रमसिंह निवासी अलकापुरी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य अमलेटा रहवासी पृथ्वीपालसिंह पिता दीपेन्द्रसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया जहां संग्रामसिंह, अभिराज व हर्षवर्धनसिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि पृथ्वीपालसिंह को इलाज के लिए भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवक नामली के पास पंचेड़ में गए थे जहा से रात को वापस लौटते समय महू-नीमच मार्ग पंचेड़ फंटे पर हादसा हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही नामली पुलिस मौके पर मौजूद है।