माही की गूंज, रतलाम/जावरा
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैली व थाने की जमीनी हकीकत परखने के लिए कालुखेडा थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। शनिवार को दोपहर एक बजे अचानक पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कालूखेड़ा थाने का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मालखाना, महिला डेस्क, रिकार्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया तथा थाने में मौजूद स्टाफ़ से समस्याओ की जानकारी ली। निर्देश दिए कि, निरन्तर फील्ड में भृमण करे व आम लोगो की समस्या का जल्दी से निराकरण करे। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से सचेत रहने के आदेश दिए। एसपी ने कहा कि, थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए पुलिस कर्मचारी किसी तरह की कोई लापरवाही न करे। थाने साफ-सफाई का निरीक्षण किया व साफ-सफाई देख प्रसन्नता भी जाहिर की।
किया पौधरोपण
थाने का निरक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। थाना प्रभारी विजय सनस, मावता चौकी प्रभारी उनि सरीफ खान, सउनि अशोक चौहान, प्रधानारक्षक अशोक पांडे, लक्ष्मण नागदा आदि उपस्थित रहे।