माही की गूंज, धार।
ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला धार द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नालछा के वार्षिकोत्सव में धार जिले के जिला प्रमुख ओम प्रकाश दय्या, दिनेश कानूनगो, शासकीय शिक्षक कन्या शाला नालछा पवन कुशवाह, भाजपा जिला मंत्री धार, जनपद सदस्य नालछा, रामेश्वर परमार, मोहन डावर नालछा सरपंच, कालूसीह कुशवाह नालछा हाइट्स एकेडमी विधालय के संचालक, कपिल बडगुजर कुशवाह समाज अध्यक्ष नालछा, राकेश कुशवाह उपसरपंच नालछा के साथ ही विद्यालय को संचालित करने में सहयोग करने वाले संयोजक मंडल के सभी सदस्य गण, युवा मंडल के सदस्य गण, सरस्वती मंडल के सदस्य, विधालय के पूर्व छात्र, अभिभावक गण और नालछा नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नयन कुशवाह, हेमंत चौहान, गणेश सिंगर, पवन मजूरिया आदि की गरिमा मय उपस्थिति में विद्यालय के वार्षिकोत्सव सरस्वती वंदना कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात भैया रोशन परमार ने विद्यालय का लक्ष प्रस्तुत किया और अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुशवाह द्वारा किया गया। मंच संचालन सरस्वती शिशु मंदिर गुजरी के संकुल प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया। भैया बहनों के सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ उपस्थिति मे अनेक ग्राम, फलिये से ग्रामवासियो की गरिमामय उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।