माही की गूंज, अलीराजपुर।
स्थानीय पटेल पब्लिक स्कूल में प्री प्रायमरी कक्षाएँ नर्सरी, एलकेजी एंव यूकेजी के लिये स्पेशल नवनिर्मित भवन किड्स झोन का शुभारंग किया गया। किड्स झोन में केवल तीन कक्षाएँ नर्सरी, एलकेजी एंव यूकेजी रखी गयी है। किड्स झोन बन जाने से विशेषकर छोटे बच्चों के लिये नई बिल्डींग बनाई गई है, जिसमें कलरफूल कक्षों का निर्माण किया गया है, फर्नीचर एंव खेलों के सामान में नवीनतम साधनों का प्रयोग किया गया है।
तीनों कक्षों में 3डी कलर का प्रयोग किया गया है एंव उनके पसंदीदा कार्टुनों को भी दीवाल पर उकेरा गया है। पिछले कुछ समय से बच्चों के लिये अलग स्थान की आवष्यकता थी जो अब जाकर पूर्ण हूई है। नवनिर्मित किड्सझोन का शुभारंभ पुष्पराज पटेल द्वारा फीता काटकर किया। जिसमें नन्हे मुन्ने छात्र एंव शिक्षकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन महेश पटेल एंव अध्यक्षा श्रीमती सेना पटेल ने किड्स झोन का शुभारंग होने पर पालको और बच्चों को शुभकामनाएं दी।