माही की गूंज, चं.शे. आजाद नगर।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 92 वी पुण्यतिथि पर आजाद की जन्मस्थली भाबरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा द्वारा स्थानीय आजाद ग्राउंड से रैली के रूप चल समारोह निकाला गया जो आजाद स्मृति मंदिर पहुंच जहा पर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाव, वन विभाग निगम अध्यक्ष माधोसिह डावर, वन विभाग निगम उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण व कई भाजपा शहीद चंद्र शेखर आजाद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिसके बाद रैली वापस आजाद ग्राउंड पहुंची जहा श्रद्धांजलि सभा में प्रभारी मंत्री व अन्य भाजपा नेताओं ने जन सभा को संबोधित किया।
प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह ने आजाद स्मृति मंदिर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां कि, 2003 के बाद से ही प्रदेश में विकास के कार्य हुए है और शहीद चंद्र शेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा में कई विकास हुए है। वही माना की आज भी आजाद की जन्मस्थली पर और विकास के कार्य ही उनको भी 2023 की जीत के बाद पूरा किया जाएगा।