![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6367d7c17ca18_IMG-20221106-WA0021.jpg)
माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ स्वास्थ्य परिसर में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कल सोमवार होने जा रहा है। उद्घाटन पश्चात आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
गूंज संवाददाता को भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत ने बताया कि, आम्बुआ में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसका उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था। कल सोमवार 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद गुमानसिंह डामोर, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जोबट पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदरसिंह चौहान आदि नेता उपस्थित रहेंगे। कल ही हाई सेकेंडरी स्कूल में बनने जा रहे भवन तथा बालक छात्रावास भवन की आधारशिला का भूमि पूजन भी किया जाना है। कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।