माही की गूंज, अमझेरा।
शनिवार की सुबह 11 बजे बलेड़ी का हाट बाजार करने अपनी बाईक से जा रहे अमझेरा के अनाज व्यापारी राजकुमार (अप्पू) पुत्र गोपाल राठौड़ अपने सहयोगी जितेंद्र पुत्र मदन मोहनिया के साथ अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट पाट कर उनके बेग में रखे करीब 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित राजकुमार राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, वे अपनी बाइक से बलेड़ी का हाट बाजार करने जा रहे थे, तभी मवड़ीपाड़ा फाटा पर बाइक से आए तीन बदमाशों ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया। बदमाशों के हाथ में धारधार फालिया और अन्य हथियार थे और उनके द्वारा मेरे बेग को लूट लिया जिसमे 3 से 4 लाख रुपए थे। बाइक से गिरने कारण राजकुमार राठौर और उनके सहयोगी जितेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अमझेरा के अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर राजकुमार राठौर को इलाज के लिए धार रेफर किया गया। धार के निजी अस्पताल में उनका इलाज करवाया गया जहां उन्हें सिर में चेहरे पर और हाथ में टांके लगाए गए। थाना प्रभारी संजय सिंह बेस बताया कि, लूटपाट की घटना की जांच की जा रही है एवं जांच के लिए पुलिस की टीम घटना क्षेत्र में भेजी गई है।