Contact Info
निजी कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करवाने आई छात्रा के साथ कॉलेज प्रबन्धक ने की छेडछाड
परिजनों ने कॉलेज प्रबन्धक कि की कुटाई, मामला दर्ज, आरोपी सांसद प्रतिनिधि का पुत्र
माही की गूंज, रतलाम।
दीनदयाल नगर निवासी युवती बीएड प्रथम वर्ष का फॉर्म जमा करने के लिए गुरुवार दोपहर निजी शांतनिकेतन कॉलेज पंहुची थी। आरोप है कि, कॉलेज प्रबन्धक राजेश कर्णधार ने उसके साथ छेडछाड की। युवती को छेडछाड किए जाने का अंदेशा पहले से था, इसलिए उसके साथ उसके परिजन भी पंहुचे थे। युवती के साथ छेडछाड होने पर उसके साथ आए लोगों ने प्रबन्धक राजेश कर्णधार की जमकर पिटाई की और उसे दीनदयाल नगर पुलिस थाने ले गए।
जानकारी अनुसार रविवार को युवती बीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए कॉलेज गई थी, उस समय राजेश कर्णधार ने उसके साथ छेडछाड की थी। युवती घबरा गई और घबराहट में उसके कुछ शैक्षणिक दस्तावेज भी वहां गिर गए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी उसके साथ आए और उन्होने प्रबन्धक राजेश कर्णधार को जमकर सबक सिखाया और युवती के परिजनों ने प्रबंधक को सरेराह मारपीट कर जुलूस निकलते हुए थाने पर ले गए।
वंही प्रबंधक राजेश कर्णधार ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसका कहना है, फीस को लेकर युवती ने झूठे आरोप लगाए हैं।
मामला हुआ दर्ज, आरोपी सांसद गुमानसिंह डामोर के प्रतिनिधि का पुत्र
नामली के भाजपा नेता व रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर के प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार के बेटे राजेश कर्णधार के खिलाफ रतलाम दीनदयाल नगर थाने में छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। रात्रि में रतलाम दीनदयाल नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अब भाजपा से जुड़ गया है जहाँ सांसद प्रतिनिधि के पुत्र पर गंभीर आरोपो में मामला दर्ज हुआ है।