माही की गूंज, बड़वानी
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दशहरा मैदान से लगे नाले पर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन का निरीक्षण कर कहा कि, अब नगर पालिका की जेसीबी प्रतिदिन महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करती रहेगी। दशहरा मैदान की अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 10 करोड़ की जमीन के शेष अतिक्रमण को भी अविलंब हटाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा, किसी भी महत्वपूर्ण जगह हुए अतिक्रमण को छोड़ा नहीं जाएगा और जिन अधिकारियो की गैर-जिम्मेदारी से अतिक्रमण हुआ है उन पर भी कार्रवाई जाएगी।