वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की चौथी वार्षिक आम सभा संपन्न
माही की गूंज, सोंडवा।
जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित अलीराजपुर वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की चौथी वार्षिक आम सभा आजीविका भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी एवं कंपनी के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
कंपनी के अध्यक्ष श्रीमती भगड़ी निगंवाल द्वारा कंपनी की गतिविधियों एवं प्रगति के विषय में जानकारी प्रस्तुत की गई। यूनिट प्रभारी दिनेश अहिरवार द्वारा वार्षिक आय व पत्रक प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त मुर्गी पालन करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभवों का आदान-प्रदान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय को आदिवासियों की नगद फसल बताते हुए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं के प्रयासों को सराहा तथा सरकार के द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मुर्गी पालन को गरीबी उन्मूलन के लिए सराहनीय पहल और कंपनी के व्यवसाय विस्तार के लिए जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव सहयोग दिए जाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की। मनरेगा से समन्वय कर करीब 300 मुर्गी सेड का निर्माण किया गया है जिसमें मुर्गी पालन हेतु आजीविका मिशन द्वारा सहयोग किया गया है। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ मुर्गी उत्पादक श्रीमती करेली पति डागरिया छोटी हथवी को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती
बना पति खेतीया गुलवट द्वितीय पुरस्कार एवं श्रीमती सविता पति भाजिया वालपुर तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। विकासखंड प्रबंधक मगन चौहान ने मिशन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा भविष्य में कंपनी की अपार सफलता के लिए कंपनी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में जनपद से चौहान, जिला प्रबंधक दीपिका चौहान, विश्वजीत सिंह कुशवाह, मुकेश साल्वे, विजय सोनी, राजेश भाबर, कन्हैया लाल सोलंकी, प्रहलाद नागर, अनारसिंह, विकास यादव, मुकेश अंबे, पवन पचोरी, अर्पित कदम सहित करीब 300 समूह की महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।