![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/600ea4f1b2e7f_WhatsApp Image 2021-01-25 at 4.07.10 PM_compressed.jpg)
माही की गूंज, आलीराजपुर
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के रूप में रितेश डावर को प्रदेश शासन के नगरी प्रशासन विभाग ने मनोनीत किया, जिससे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यलय पर आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पिछले कुछ दिनों से परिषद के अध्यक्ष बनने के कई दावेदार स्थानीय तथा प्रदेश स्तर तक अपनी दावेदारी से हलचल मचाए हुए थे, 25 जनवरी को प्रदेश शासन द्वारा जारी हुए पत्र के अनुसार नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 8 के युवा पार्षद रितेश डावर को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन द्वारा पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल पटेल को शासन द्वारा पद से पृथक करने के बाद से ही अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार अपनी सक्रियता बनाए हुए थे। शासन द्वारा रितेश डावर के अध्यक्ष पद के परिपत्र प्राप्त होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
भाजपा के जिला कार्यालय पर पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष पिंटू जायसवाल परिषद के अन्य पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और रितेश डावर को फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इसी के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पिछले कई दिनों से चल रही हलचल आखिरकार आज समाप्त हो गई। रितेश डावर ने समस्त जनों को इस खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं व बधाई दी।