माही की गूंज, अमझेरा।
स्थानीय श्री चारभुजानाथ मंदिर के पास रात्री में खाटू श्याम भगवान की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक कलाकार अनिता मारू, लक्ष्मी मारू राजगढ़, सोनू शर्मा इन्दौर, अर्जुन पंडित धार एवं प्रदीप कुमावत खुंटपला के द्वारा समधुर भजन प्रस्तुत किये गये। इनके द्वारा गाये भजन सुन लेना खाटू वाले श्याम अर्जी हमारी...., मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...., साथी हमारा कौन बनेगा...., मेरा साँवरिया आयेगा... जैसे भजनों पर श्रद्धालुजन झुम उठे। इस मौके खाटू श्याम भगवान का नयनाभिराम दरबार सजाया गया साथ चारभुजानाथ मंदिर पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन देर रात्रि तक उपस्थित रहे।