माही की गूंज, नानपुर।
उद्यांश ग्रामीण समाज सेवा समिति की टीम के द्वारा जिले में बाल विवाह, बाल श्रमिक, बाल तस्करी एवं बाल एवं शोषण जैसे गंभीर अपराधों को रोकने पर जागरूकता को लेकर संस्था क्षेत्र के 50 ग्रामों में कार्य कर रही है। इसी के तारतम्य में आज अलीराजपुर में संस्था टीम और नानपुर के मुस्लिम समाज को पुलिस डिपार्टमेंट से टिआई द्वारा शपथ दिलाई गई तथा आनंद चौदस के उपलक्ष्य में गणेश विसर्जन की झांकियां में समिति के सदस्यों द्वारा भी शपथ दिलाई गई। जिसमें दोनों समुदाय के प्रमुख समाज जन द्वारा संस्था की पूरी टीम का संपूर्ण सहयोग किया गया। जिसके कारण शपथ एवं रैली शांतिपूर्वक पूर्ण हो पाई। जिसमें पुलिस विभाग से टीआई नेपाल सिंह चौहान एवं उनकी पूरी टीम और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख समाज जन सिराजुद्दीन पठान, चांद मामू शेख, फिरोज पठान, शाकिर खान, जुबेर निजामी एवं हिंदू समुदाय के अलीराजपुर में तीखी इमली आदिवासी समाज के समाज प्रमुख जनों ने संपूर्ण सहयोग किया संस्था की ओर से जिला समन्वयक चंकी पांडे, सिटी समन्वयक श्रीमती सरोज संजय बारिया, साहिल खान, नूतन सोलंकी, हर्षद पाटीदार एवं अमन गुप्ता आदि की उपस्थिति में रैली एवं शपथ के माध्यम से बाल विवाह को संपूर्ण भारत में खत्म करने का संकल्प लिया गया।