Contact Info
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रावत जिला कार्यकर्ता समेलन में शिरकत कर करेंगे खंडवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग पर चक्काजाम
माही की गूंज, आलीराजपुर
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं इंदौर संभागिय सगठन प्रभारी रामनिवास रावत 6 फरवरी को अलीराजपुर में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे और नेताओ व कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मार्गदर्शन देंगे।
वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार जिला कांग्रेस द्वारा 6 फरवरी को खंडवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग पर चक्काजाम भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, विधायक सुश्री कलावती भूरिया सहित ज़िले के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी कार्यकर्ता ओर पंच-सरपंच मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल व कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि, जिले में पार्टी संगठन की मजबूती ओर सक्रियता को लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत 6 फरवरी को अलीराजपुर आ रहे है, वह स्थानीय पटेल फार्म हाउस बोरखड़ पर जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर मार्गदर्शन देंगे। सम्मलेन में आगामी पंचायत चुनाव एवं सगठन की मजबूती को लेकर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की जाएंगी। सम्मेलन पश्चात खंडवा-हाइवे मार्ग पर कांगेस द्वारा चक्काजाम किया जाएगा।