![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6581a58d91f15_IMG-20231219-WA0039.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंह जी की 199 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को महल परिसर में बख्तावर मेले का आयोजन ग्राम पंचायत अमझेरा के द्वारा किया गया। जिसमें स्कुली विद्यार्थीयों के साथ ही नगर के अन्य दुकानदारों ने भी विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाये। जिनका बड़ी संख्या में अन्य विद्यार्थीयों व नगरजनों ने लुत्फ उठाया। वहीं मनोरंजन के लिए लगाये गये मिकी माउस, वाटर बोट, झुले, चकरी के साथ ही भुत बंगले व मिरर हाऊस में भी सभी के द्वारा आनंद लिया गया। मेले का शुभारंभ के असवर पर समाजसेवी मन्नालाल शर्मा, सरपंच मनुबाई मकवाना, जनपद सदस्य नेहा दीक्षित, सचिव गोपाल कुमावत, उपसरपंच अर्जुन मोहनिया, प्राचार्य आरपी दोहरे, शिवा मकवाना, रवि पाठक, भगवानदास खंडेलवाल, निलांबर शर्मा, मोहन ठाकुर, कृष्णवल्लभ गुप्ता, प्रहलाद पारीक, शुभम दीक्षित, रूगनाथ यादव सहीत अन्य जनप्रतिनिधिगण व नगरजन उपस्थित रहे। मेला प्रभारी अजय शर्मा के द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को बनाये रखा गया। इस मौके पर महल परिसर स्थित राजा बख्तावरसिंहजी की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।