Thursday, 26 ,December 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

आक्रोश सही पर आतंक फैलाना गलत... | जब तक सूरज चांद रहेगा मामा जी का नाम रहेगा... | धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व | खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला | नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... | भाजपा संगठन पर्व 2024... | नवीन संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक संपन्न | मोहन सरकार का 1 वर्षिय कार्यकाल पूर्णः सभी 29 सिटे जितना उपलब्धि | एसपी ने पुलिस थाना का किया निरीक्षण | जयेश और दिव्यांशी का क्रिकेट कोचिंग के लिए हुआ चयन | समाज सेवा संस्थान के एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने ली सहभागिता | सट्टा खेलते महिला आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार | सहकारी संस्था में यूरिया खाद नहीं, बाजार में मिलता है ऊंचे दामों पर | पुलिस की पोल: हेलमेट ताक पर, तीन व्यक्ति से सवार बाइक ने मारी महिला को टक्कर, चार जख्मी | उपचुनाव जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह | निर्दयी माँ ने अविकसित बच्चे को फेंका कचरे की तरह | डिजिटल अरेस्टः सरकार इतनी असहाय क्यों...? | कृषि मंत्री की मौखिक घोषणा के झांसे में आए किसान को लगी 25 हजार चपत | जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री |

पुलिस ने दो चोरियो का किया खुलासा, चोरी हुए 2 ट्रेक्टर व एक ट्राली किए बरामद
13, Mar 2022 2 years ago

image

माही की गूंज, रतलाम।

        थाना सैलाना पर 7 मार्च को फरियादी यशवंत पिता बंशीलाल गुर्जर (24) निवासी ग्राम बडी सरवन थाना सरवन द्वारा सैलाना बायपास रोड पर पुराने मुधबन ढाबे के सामने सोहनलाल निनामा के खेत पर बने टीन शेड के बाहर रखा ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली चोरी होने कि रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुध्द की थी। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 58/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात आरोपीय ने पूर्व मे भी सैलाना थाना क्षेत्र से दो ट्रेक्टर चोरी किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। मामले में पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार संदिग्धों से पुछताछ करने के साथ-साथ वैज्ञानिक विधाओ व मुखबिर सुचना तंत्र की सहायता प्राप्त की गई और 12 मार्च को मुखबीर की सुचना पर आरोपी आनंदसिंह पिता प्रेमसिंह पंवार जाति राजपुत (22) निवासी ग्राम आक्या उमाहेडा थाना दलोदा जिला मंदसौर, बाबू उर्फ महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह देवडा जाति राजपुत (18) निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम, लखन पिता कचरुलाल डिन्डोर जाति भील (16) निवासी ग्रामन दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम को राउण्डअप कर आरोपीगणो से पुछताछ की। आरोपियो ने सैलाना बायपास रोड पर पुराने मुधबन ढाबे के सामने सोहनलाल निनामा के खेत पर बने टी शेड के बाहर रखा ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली तीनो मिलकर चोरी कर जाना तथा चोरी किया हुआ ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली के अपने मिलने वाले व जान पहचान के आरोपी दीपक उर्फ गोपाल धाकड (25) निवासी ग्राम बडवन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को बेचना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी आनंदसिंह द्वारा लगभग डेढ महीने पहले ग्राम धामनोद से एक महिन्द्रा कम्पनी का एमपी 43 ऐसी 8336 भी अपने साथियो के साथ चोरी कर दीपक उर्फ गोपाल धाकड़ को ही बेचना बताया। दोनो ट्रेक्टर आरोपीगणो के कब्जे से जप्त किए गए।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम 

        आरोपी आनंदसिंह पिता प्रेमसिंह पंवार जाति राजपुत (22) निवासी ग्राम आक्या उमाहेडा थाना दलोदा जिला मंदसौर के रिश्तेदार ग्राम दिवेल थाना सैलाना के अन्तर्गत होने से आरोपी की अपनी बुआ के घर आना जाना था। ग्राम दिवेल में ही आने जाने के दौरान ही आरोपी आनंद की जान पहचान दिवेल गांव के रहने वाले बाबू उर्फ महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह देवडा जाति राजपुत (18) निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम, लखन पिता कचरुलाल डिन्डोर जाति भील (16) निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम हो गई थी तथा तीनो रतलाम में 350 रुपये रोज में केटरिंग का काम करने लगे। इसी दौरान जल्दी रुपये कमाने की लालच में चोरी करने की योजना बनाई ओर सुनियोजित तरीके से योजनानुसार ग्राम धामनोद से 19 जनवरी को एक महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर चुराकर कच्चे रास्ते से ले जाकर दीपक उर्फ गोपाल धाकड को चालीस हजार में बेच दिया। पहला ट्रेक्टर ठिकाने लगाने के बाद पुन: रेकी कर इसी तरीके से 6 मार्च को रात्रि में स्वराज ट्रेक्टर सैलाना बाय पास से चोरी कर दीपक धाकड को 70 हजार बेच दिया। पुलिस ने आरोपी आनंदसिंह पिता प्रेमसिंह पंवार, बाबू उर्फ महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह देवडा, लखन पिता कचरुलाल डिन्डोर, दीपक उर्फ गोपाल धाकड़ को मय जप्त स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली अप. क्र. 58/2022 धारा 379, 411 भादवि एवं एक महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 ऐसी 8336 अप. क्र 22/22 धारा 379, 411 भादवि और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल टीवीएस कंपनी स्टार स्पोर्ट कीमत करीबन रुपये सात लाख पचास हजार रुपये आरोपियों के कब्जे से जप्त की है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |