Friday, 25 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कड़ी निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई की आवश्यकता | 101 किलोमीटर रतलाम-झाबुआ रोड को बनाने की कवायद शुरू | नवीन बेरागी की जादुगरीः कृषि भूमि पर बिना अनुमति काट चुका है कालोनी, निर्माण कार्य भी शुरू | लापता 6 बच्चे देर रात्रि में पुलिस को सह कुशल मिले | भाजपा को गालियां देने व जूते मारने वाले को ही भाजपा सरकार का संरक्षण | ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता |

पुलिस ने दो चोरियो का किया खुलासा, चोरी हुए 2 ट्रेक्टर व एक ट्राली किए बरामद
13, Mar 2022 3 years ago

image

माही की गूंज, रतलाम।

        थाना सैलाना पर 7 मार्च को फरियादी यशवंत पिता बंशीलाल गुर्जर (24) निवासी ग्राम बडी सरवन थाना सरवन द्वारा सैलाना बायपास रोड पर पुराने मुधबन ढाबे के सामने सोहनलाल निनामा के खेत पर बने टीन शेड के बाहर रखा ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली चोरी होने कि रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुध्द की थी। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 58/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात आरोपीय ने पूर्व मे भी सैलाना थाना क्षेत्र से दो ट्रेक्टर चोरी किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। मामले में पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार संदिग्धों से पुछताछ करने के साथ-साथ वैज्ञानिक विधाओ व मुखबिर सुचना तंत्र की सहायता प्राप्त की गई और 12 मार्च को मुखबीर की सुचना पर आरोपी आनंदसिंह पिता प्रेमसिंह पंवार जाति राजपुत (22) निवासी ग्राम आक्या उमाहेडा थाना दलोदा जिला मंदसौर, बाबू उर्फ महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह देवडा जाति राजपुत (18) निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम, लखन पिता कचरुलाल डिन्डोर जाति भील (16) निवासी ग्रामन दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम को राउण्डअप कर आरोपीगणो से पुछताछ की। आरोपियो ने सैलाना बायपास रोड पर पुराने मुधबन ढाबे के सामने सोहनलाल निनामा के खेत पर बने टी शेड के बाहर रखा ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली तीनो मिलकर चोरी कर जाना तथा चोरी किया हुआ ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली के अपने मिलने वाले व जान पहचान के आरोपी दीपक उर्फ गोपाल धाकड (25) निवासी ग्राम बडवन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को बेचना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी आनंदसिंह द्वारा लगभग डेढ महीने पहले ग्राम धामनोद से एक महिन्द्रा कम्पनी का एमपी 43 ऐसी 8336 भी अपने साथियो के साथ चोरी कर दीपक उर्फ गोपाल धाकड़ को ही बेचना बताया। दोनो ट्रेक्टर आरोपीगणो के कब्जे से जप्त किए गए।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम 

        आरोपी आनंदसिंह पिता प्रेमसिंह पंवार जाति राजपुत (22) निवासी ग्राम आक्या उमाहेडा थाना दलोदा जिला मंदसौर के रिश्तेदार ग्राम दिवेल थाना सैलाना के अन्तर्गत होने से आरोपी की अपनी बुआ के घर आना जाना था। ग्राम दिवेल में ही आने जाने के दौरान ही आरोपी आनंद की जान पहचान दिवेल गांव के रहने वाले बाबू उर्फ महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह देवडा जाति राजपुत (18) निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम, लखन पिता कचरुलाल डिन्डोर जाति भील (16) निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम हो गई थी तथा तीनो रतलाम में 350 रुपये रोज में केटरिंग का काम करने लगे। इसी दौरान जल्दी रुपये कमाने की लालच में चोरी करने की योजना बनाई ओर सुनियोजित तरीके से योजनानुसार ग्राम धामनोद से 19 जनवरी को एक महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर चुराकर कच्चे रास्ते से ले जाकर दीपक उर्फ गोपाल धाकड को चालीस हजार में बेच दिया। पहला ट्रेक्टर ठिकाने लगाने के बाद पुन: रेकी कर इसी तरीके से 6 मार्च को रात्रि में स्वराज ट्रेक्टर सैलाना बाय पास से चोरी कर दीपक धाकड को 70 हजार बेच दिया। पुलिस ने आरोपी आनंदसिंह पिता प्रेमसिंह पंवार, बाबू उर्फ महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह देवडा, लखन पिता कचरुलाल डिन्डोर, दीपक उर्फ गोपाल धाकड़ को मय जप्त स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 एबी 6551 मय ट्राली अप. क्र. 58/2022 धारा 379, 411 भादवि एवं एक महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर क्रं. एमपी 43 ऐसी 8336 अप. क्र 22/22 धारा 379, 411 भादवि और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल टीवीएस कंपनी स्टार स्पोर्ट कीमत करीबन रुपये सात लाख पचास हजार रुपये आरोपियों के कब्जे से जप्त की है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |