
नो लाख रुपए की हुई लूट, पुलिस जांच में जुटी
माही की गूंज, रतलाम।
एसपी गौरव तिवारी के स्थान्तरण होने के बाद लुटेरे एक बार फिर सक्रिय हो गए। जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमदी रोड पर बीती रात बदमाशों ने बन्दुक की नोक पर एक सराफा व्यापारी से नौ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी अनुसार लूट की वारदात बालाजी नगर निवासी सराफा व्यापारी प्रियेश शर्मा के साथ हुई है। पुलिस में हुई शिकायत के अनुसार सराफा व्यापारी आभूषण बनाने और बेचने का कार्य करता है। सोमवार दोपहर को व्यापारी अपनी कार में ड्राइवर के साथ व्यवसाय के कार्य से धार गए थे। रात में करीब साढ़े 11 बजे वह धार से लौट रहा था तभी करमदी रोड पर एक कार ने उनकी कार के आगे आकर रास्ता रोक दिया। कार से तीन से चार बदमाश उतरे और व्यापारी की कार के कांच फोड़ दिए। व्यापारी के अनुसार बदमाशों ने पिस्टल जैसा कुछ दिखाया और उनकी कार में रखा बैग छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार बैग में 9 लाख रुपए नगद एवं अन्य दस्तावेज थे। व्यापारी ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत पुलिस को की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश भी शुरू की लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।