![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f59ab52bfb4d_WhatsApp Image 2020-09-10 at 05.44.03_compressed.jpg)
माही की गूंज च.शे.आजाद नगर
मंगलवार- बुधवार दरमियानी रात को दाहोद रोड स्थित आजाद नगर स्थित टायर के शोरूम पर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा शटर का नकूचा उखाड़कर शोरूम में टायर चोरी का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की मोबाइल वेन को देखकर अज्ञात तीन बदमाश द्वारा शटर लगाकर रफूचक्कर हो गए, एमआरएफ टायर के डीलर तथा आजाद टायर के संचालक सौरभ साहू ने बताया कि दाहोद रोड पर पेट्रोल पंप के सामने टायर का शोरूम स्थित है जहां पर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा शोरूम के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन ताला नहीं टूटने पर उनके द्वारा टॉमी की सहायता से नकुचा तोड़ दिया जिसके बाद एक बदमाश शटर उठाकर शोरूम के अंदर दाखिल हो गया लेकिन उसी समय पुलिस थाना आजाद नगर कि मोबाइल वेन सायरन बजाते हुए उस मार्ग से गुजरी जिस पर बदमाशों ने शटर वापस लगाकर वहां से रफूचक्कर हो गए यह सारी घटना टायर शोरूम पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई जिसके बाद बुधवार को सुबह थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौके का निरीक्षण किया गया फ़िलहाल टायर शोरूम के संचालक द्वारा थाने पर आवेदन दिया गया है, पर पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की।