![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64dcfaa4f3a6e_IMG-20230816-WA0062.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
नगर में नवागत थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने आज अमझेरा थाने का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्हौने बताया कि, नगर व क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता देगें। साथ ही शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरे प्रयास किये जाएगे। जिसके लिए शीघ्र ही नगर सुरक्षा समिति का नवीन गठन किया जाएगा।
नवीन थाना प्रभारी रीवा, भोपाल, इन्दौर के साथ ही म.प्र. के कई थानो में वे अपनी सेवाएं दे चुके है। इस मौके पर पत्रकार विक्रमसिंह राठौर के द्वारा नगर के एतिहासिक व पौराणिक इतिहास की जानकारी से उन्हे अवगत कराया गया। पत्रकार वार्ता में जीवन चौहान, मुकेश राठौड़, फिरोज खॉन, अंशुल राठौड़, असलम खान, रईस शेख मौजुद रहे। जिनके द्वारा थाना प्रभारी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।