माही की गूंज, अलीराजपुर।
जिले की अंतर राज्यीय सीमाओं पर प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर स्थित ओपीडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। बैंकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सावर्जनिक स्थानों, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए आमजन से आह्वान किया है।
3 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजीटीव
सीएमएचओ डाॅ. प्रकाश ढोके ने बताया, जिले में बीते चार दिनों से कोरोना के संक्रमित पाॅजीटीव व्यक्ति मिल रहे है। 3 जनवरी की एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटीव आई। 4 जनवरी को 2 व्यक्तियो की जांच रिपोर्ट पाॅजीटीव प्राप्त हुई है। सभी का इलाज किया जा रहा है। उन्होने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं।