अमका-झमका तीर्थ में ज्वारों का किया विसर्जन
माही की गूंज, अमझेरा।
गुरूवार को स्थानीय नालापुरा मोहल्ले स्थित दशामाता मंदिर से चल समारोह हर्षोल्लास के साथ ढोल-ढमाके एवं गायक कलाकार शषांक तिवारी के भक्ति गीतो के साथ निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामिणजन एवं श्रद्धालुजन सम्मिलीत होकर भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए चले। बस स्टेण्ड पर ग्राम पंचायत एवं नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा चल समारोह का स्वागत किया चल समारोह में सुसज्जित ट्रेक्टर में दषामाता की सुंदर झांकी एवं सिर पर कलश, ज्वारें एवं दशामाता की प्रतिमा लेकर अनेक महिलाए भी चल रही थी। जगह-जगह नगरजनों भी पुष्पवर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया अनेक युवा तिवारी के गीतो पर रास्ते भर नाचते हुए चले। अमका-झमका तीर्थ में ज्वारों का विसर्जन किया गया एवं दशामाता मंदिर पर आरती उतारकर महाप्रसादी का वितरण किया गया। चल समारोह के सफल आयोजन पर शिवा मकवाना सहीत मंदिर समिति की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।