माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र भोरदु में एक व्यक्ति द्वारा सामुदायिक भवन के ऊपर कालम खड़ा कर निजी भवन का निर्माण करने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए भवन को जमींदोज कर अतिक्रमण हटाया।
हमारे संवाददाता को हल्का पटवारी जितेंद्र सिंह डुडवे ने बताया कि, जिले में चल रहे अतिक्रमण मुहिम के अंतर्गत जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि ग्राम भोरदु में सामुदायिक भवन के ऊपर एक व्यक्ति जिसने सामुदायिक भवन हेतु जमीन दान में दी थी, उसी ने भवन के ऊपर कालम खड़ा कर पक्की छत डाल दी। जिसकी शिकायत पर जिलाधीश राघवेंद्र सिंह द्वारा अतिक्रमण मुहिम के तहत ग्राम भोरदु में बने इस शासकीय भवन के ऊपर बने भवन को जेसीबी की मदद से जमींदोज करवा दिया कार्यवाही में तहसीलदार अजय पाठक, राजस्व निरीक्षक संजय वसुनिया तथा पुलिस बल मौजूद रहा। अतिक्रमण कर्ता सुरसिंह पिता सनिया बन्डेडिया के खिलाफ प्रकरण कायम किया जाकर वैधानिक कार्रवाई की जाना है।