Contact Info
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या मंदिर निर्माण की बैठक सम्पन्न
माही की गूंज, राणापुर
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या मंदिर निर्माण निधि संग्रहण के लिए आज राणापुर में बैठक रखी गई, जिसमें उपस्थित श्रीराम मंदिर निधि संग्रहण के जिला संयोजक आशीष सोनी, रतलाम विभाग प्रचारक जुवानसिंह भंवर, आकाश चौहान, कैलाश मालीवाडा की उपस्थिति मे बैठक का शुभारंभ हुआ।
बैठक में आकाश चौहान ने बताया कि, राम को समझना है तो भारत को समझना होगा, सदियों से हर पीढ़ी ने अपने आने वाली पीढ़ी को श्रीराम का नाम उपहार के रूप मे दीया है, उसी राम के लिए हमारे पूर्वजों ने समर्पण और त्याग किया है अपना तन मन धन सर्वस्व निछावर किया है। आज हमें भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि, श्रीराम के लिए हम अपना समय और धन दोनों दे।
जिला संयोजक आशीष सोनी द्वारा नगर में हिंदू जन जागरण हेतु दोपहिया वाहन यात्रा शाम 4 बजे निकली जाएगी।
बैठक मे मनोहर सेठिया, राधा किशन राठौर, पंकज जागेटिया, गणेश पोरवाल, दिनेश राठौर , संचित कटारिया, कीर्तिश राठौर , पिंटू जैन, शंकर, रोहित, विकाश, अलकेश, दिलीप, लाला, जयेश, विजय, सुभम, विशाल, सोनू, विश्वास, यश, महेश प्रजापत, कालिया, नाडिया, दिलीप जोशी, अनिल, संजय सोलंकी, विजय, सुरेन्द्र, नाना, बाबू वसुनिया, अवध राठी, पृथ्वी सोनी, बजरंग दल नगर अध्यक्ष तेजा गाहरी, अतुल आदि उपस्थित थे।