Contact Info
एसडीएम ने पीडीएस दुकान संचालकों के साथ की बैठक
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5fa402bc5d06c_IMG-20201105-WA0004.jpg)
समय पर हितग्राहियों को राशन वितरण संबंधित निर्देश दिए
माही की गूंज, अलीराजपुर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चन्द्रशेखर आजाद नगर राके परमार ने नगर क्षेत्र में संचालित पीडीएस दुकान संचालकों की बैठक ली। उन्होंने समस्त संचालकों को निर्देश दिए कि, हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न समाग्री का वितरण हो, उक्त काम में किसी भी स्तर पर कोताही ना बरती जाए, दुकानों का संचालन समय पर हो, जिससे की हितग्राहियों को परेशानियों का सामना ना करना पडे। उन्होंने सभी दुकान संचालकों को निर्देश दिए कि, कोविड -19 के मद्देनजर प्रत्येक संचालक मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन सुनिचित कराए।