![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64efeccb4a2ca_IMG-20230831-WA0005.jpg)
माही की गूंज, जोबट।
एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव की उपस्थिति में एसडीएम कार्यालय जोबट में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 अंतर्गत आने वाले समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारीयों की बैठक क्रिटिकल मतदान केंद्रों की समीक्षा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील मतदान केंद्र के विषय में जानकारी प्रदान की गई साथ ही क्षेत्र के गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्री सीटों को सूचीबद्ध कर उन पर करवाई किए जाने हेतु एसडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। एसडीओपी ने बताया कि, आपराधिक प्रवृत्ति वाले तत्वों का अपराधिक रिकॉर्ड भी छांटा जा रहा है जिनको आने वाले समय में जिला बदर आने से और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों में कार्रवाई की जाएगी।