Contact Info
कूप में तैरती मिली लाश की हुई शिनाख्त, मालाओं एवं अंगुठी से भाई ने की पहचान
माही की गूंज, रतलाम।
जिले के पिपलौदा थाने के बड़ायला माताजी तथा अयाना के बीच हिम्मत सेठ के कूप में दो दिन पूर्व तैरती मिली, अज्ञात शव की शिनाख्त हो चुकी है। युवक पिपलौदा थाना क्षेत्र के ही ग्राम नौलखा का रहने वाला था उसके परिजनों के अनुसार मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी वह ईद के दिन से ही लापता था। भिक्षावृत्ति का काम करता था तथा इसलिए वह घर से गायब रहता था। वही पिपलौदा पुलिस द्वारा दो दिनों तक आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की खोजबीन की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को मृतक के भाई ने थाने पर आकर जानकारी दी कि, उसका भाई प्रहलाद भी 21 जुलाई ईद के दिन से बाहर था उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी तथा भिक्षावृत्ति के लिए कई-कई दिन वह घर से गायब रहता था तो उसकी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी। समाचारों के माध्यम से पता चला कि, प्रहलाद नामक युवक की लाश मिली है तो उसके भाई ने थाने पर आ कर संपर्क किया। लाश से बरामद माला तथा अंगूठी के साथ ही लाश के हाथ पर गुदे हुए ‘प्रहलाद’ के नाम के फोटो से उसकी पहचान की गई।
दीपक मंडलोई थाना प्रभारी पिपलौदा ने बताया कि, अज्ञात लाश की पहचान पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम नौलखा निवासी प्रहलाद पिता बीजाराम सिसौदिया, जाति नायक के रूप में हुई है। मृतक की अंगूठी तथा मालाओं से उसके भाई ने शिनाख्त की है।