थोड़सिंधी के विकास में हर संभव मदद करेंगे- इंदरसिंह चौहान
माही की गूंज, अलीराजपुर।
अलीराजपुर जनपद की ग्राम पंचायत थोड़सिंधी में सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। जो जूनियर बालिका छात्रावास को मुख्य सड़क से जोड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता इंदरसिंह चौहान, मांगीलाल रावत, सरपंच प्रतिनिधि गिलदार वास्कले, संदीप वास्कले, गांव के पटेल रामसिंह वास्केला, मुकेश रावत, राजू वास्कले आदि मौजूद थे। जहां ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए इंदरसिंह चौहान द्वारा गांव में हो रहे हनुमान देवघर निर्माण में सहायता देने की बात कही। साथ ही थोड़सिंधी पंचायत के विकास में हर संभव मदद करने की बात कही। आपको बता दें कि अलीराजपुर जनपद की अध्यक्षा उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता इंदरसिंह चौहान है।