Contact Info
प्रशासन का चला हथोड़ा, मुक्त कराई 5 हजार वर्ग फीट की भूमि
माही की गूंज, बड़वानी
आज बड़वानी नगर के नवलपुरा में हुए सरकारी भूमि पर पक्के अतिक्रमण को एक जेसीबी तथा पोकलैंड मशीन के माध्यम से तोड़ा गया। एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर एवं नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे के निर्देशन में चली इस कार्यवाही के दौरान मौके पर पुलिस बल एवं नगरपालिका की गैंग तथा एंबुलेंस भी उपस्थित थी।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि, 4 मार्च 2020 को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़वानी ने इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए अतिक्रमणकर्ता मनीषा पिता करण सिंह राजपूत को अपना अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया था। इस आदेश की तामील नहीं होने पर आज नवलपुरा में हुए 5 हजार 460 वर्ग फिट के अतिक्रमण को हटाया गया है। शेष अतिक्रमण किए हुए स्थान को 2 दिन में रिक्त करने की चेतावनी भी अतिक्रमणकर्ता को दी गई है।