कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा के पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी
धानमंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में हुए शामिल
माही की गूंज, रतलाम।
शहर में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजन में अश्लीलता परोसने पर कांग्रेस सहित शहरवासी खासे नाराज है। कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को धानमंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व महापौर पारस सकलेचा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एक साथ नजर आए। कांग्रेस के साथ हिम्मत कोठारी के आने से भाजपा की राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई। सोमवार को धानमंडी स्थित हनुमान जी का पूजन हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ जिसमें कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व महापौर पारस सकलेचा उपस्थित रहे और कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश के पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने पहुँच कर समर्थन किया। बताया जा रहा है, इस आयोजन का न केवल कांग्रेस बल्कि कई हिन्दू संगठन भी विरोध कर रहे है।
जानिए बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के बारे में क्या कहा पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने...