माही की गूंज, अमझेरा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी स्कुल समय के दौरान विद्यालय के बाहर परिसर एवं बस स्टेण्ड के आस-पास घुमते रहते है तथा कई बार विद्यार्थी आपस में झगड़ाते हुए भी देखे जा सकते है। इस अव्यवस्था को लेकर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षको का कोई ध्यान नहीं है। जबकि पूर्व में भी शिकायत मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना ने भी प्राचार्य से मिलकर समस्या से अवगत कराया था लेकिन समस्या पर नहीं दिये जाने से विद्यार्थी विद्यालय के बाहर यहॉ-वहॉं बैठे दिखाई देते है। इस संबंध में प्राचार्य आरपी दोहरे ने बताया कि, रेसेस के दौरान विद्यार्थी बाहर चले जाते है जिस पर रोक लगाई जा रही है।