Tuesday, 19 ,March 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

ड्रोन केमरे से भगोरिया पर्व पर पुलिस की रहेगी नजर, शांति समिति बैठक में लिया निर्णय | लोक पर्व भगोरिया में शांति, सुरक्षा और सावधानी के लिए थाना प्रभारी ने दी समझाइश | गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हुआ यज्ञ | नरेंद्र मोदी विचार मंच विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारीयो की नियुक्ति एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन | क्षेत्र में शराब माफियाओं के बढ़ता आतंक, अवैध शराब पकड़ रहे है लेकिन उससे जुड़े माफियायो के हौसले बुलंद | फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या | अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन में एक हज़ार पत्रकार साथी हुए सम्मानित | विधायक सेना पटेल द्वारा करोड़ों के लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न | भगोरिया होली का त्यौहार करने आ रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त | एक नजर इधर भी: कलेक्टर मैडम एक दौरा खवासा क्षेत्र में भी कर लो... | 6 गांव के राजपूत समाज की बैठक में समाज के प्रति लिए अहम निर्णय | लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग, 4 जून को आएगा रिजल्ट | नवांकुर संस्था की सोशल फाऊंडेशन की बैठक का हुआ आयोजन | नवागत कलेक्टर ने भगोरिया क्षेत्र और छात्रावासों का किया निरीक्षण | पार्किंग स्थल एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन | जिले में 557 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण | बच्चो में धर्म के प्रति बड़ा उत्साह, अपना पहला रोजा रख की खुदा की इबादत | ग्रामीणों को 24 घण्टे विद्युत प्रदाय के उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में नए फीडर सेपरेशन का हो रहा कार्य | जिला अंजुमन का हुआ गठन | अन्नदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन |

वैशाखी शिवमहापुराण सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा आएंगे रतलाम, 23 से शुरू होगी कथा
22, Apr 2022 1 year ago

image

मुख्य यजमान कल्याणी रविन्द्र पाटीदार अपने भाई की स्मृति में करवा रहे कथा

माही की गूंज, रतलाम।

        मध्यप्रदेश के सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखार्विद शिवमहापुराण कथा रतलाम में 23 अप्रैल से शुरू होगी। कथा में प्रतिदिन करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है। रतलाम के कनेरी रोड पर होने जा रहे इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। कथा के मुख्य आयोजककर्ता रविन्द्र पाटीदार द्वारा अपने भाई की स्मृति में कथा का आयोजन कराया जा रहा है। करीब 2 वर्ष पहले कथा की अनुमति पंडित प्रदीप मिश्रा से मिली थी जो कि अब साकार होने जा रही है। यह बात आयोजन समिति के मुख्य यजमान रविन्द्र पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। पाटीदार ने बताया कि, आयोजन स्थल पर गर्मी को देखते हुए बैठने, ठंडे पानी, पार्किंग स्थल की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। पांडाल में आने वाले लोगों को अपने सामान, वाहनों की सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी। समिति द्वारा कथा पाण्डाल से लेकर चारों तरफ 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आयोजन को लेकर शहर किनके सामाजिक संस्थाएं, संगठन सेवा देने के लिए आगे आए है। आयोजन समिति में कल्याणी पाटीदार, निमिष व्यास, अशोक पोरवाल, कन्हैयालाल मौर्य, अनिल झालानी, मुन्नालाल लाल शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, राजेश पाटीदार, प्रकाश कुमावत, जनक नागल, जगदीश पहलवान, सतीश राठौड़, राजकुमार धबाई, जितेंद्र परमार, नरेन्द्र सिंह चौहान, मनोज सेन, शांतिलाल गोयल, सुभाष कुमावत, मंगला देवडा, सोना शर्मा आदि ने धर्मप्रेमी जनता से कथा सुनने का आग्रह किया है।

भोजन व रुकने की नहीं है व्यवस्था

        कथा स्थल पर भोजन व रुकने की व्यवस्था नहीं है, श्रद्धालु आयोजन स्थल पर बनी खानपान की दुकानों से सशुल्क स्वयं को लेना पड़ेगी। समिति द्वारा किसी भी प्रकार के पास की कोई व्यवस्था नहीं है, समिति सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कथा स्थल पर आभूषण पहनकर न आए। कथा को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद हो गया है। गुरुवार दोपहर कथा स्थल पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजन समिति सदस्यों की बैठक भी हुई। जो सेवा करने वाले सेवादार है उन्हें भी अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह रहेगी व्यवस्था

- बाजना की तरफ से आने वाले बाजना बस स्टैंड से शंकरगढ़ त्रिवेणी मेला ग्राउंड से कथा स्थल कनेरी रोड।

- जावरा-मंदसौर- नीमच रोड से आने वाले सेजावता से बंजली बायपास मेडिकल कॉलेज, राम मंदिर से कस्तूरबा नगर, डोंगरे नगर, उत्कृष्ट स्कूल, बाजना बस स्टैंड से त्रिवेणी मेला ग्राउंड से कथा स्थल पर।

- इंदौर-उज्जैन-धार से आने वाले सालाखेड़ी पुलिस चौकी से करमदी गांव होते हुए जैन मंदिर से मथुरी गांव होते हुए कथा स्थल।

- अलीराजपुर, झाबुआ, पेटलावद से आने वाले रानीसिंग से कनेरी होते हुए कथा स्थल।

- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने वाले चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, गढ़ कैलाश महादेव मंदिर से होते हुए कथा स्थल पर आ सकते हैं।

यह रहेगी व्यवस्था

- आयोजन में आने वाले भक्तों के बैठने के लिए 70 बीघा जमीन में पंडाल की व्यवस्था की गई है।

- पीने के पानी की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। 

- गर्मी को देखते हुए पंखे, कूलर आदि का प्रबंध है।

- कथा स्थल पर 16 स्वास्थ्य अधिकारी व एक एम्बुलेंस मौजुद रहेंगे।

- सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ वोलेंटियर्स की भी व्यवस्था होगी। 



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |